Maghi Purnima 2020 : रविवार को माघ पूर्णिमा, गंगाजल में विराजते हैं श्री विष्णु | Boldsky

2020-02-08 1

Magh Purnima is the last stop for bathing, charity, charity, chanting and austerities of the entire Magh month. By the way, there is a law for worshiping Lord Satyanarayana, Goddess Lakshmi and Chandra Dev on every full moon. But the importance of the full moon of this month increases even more due to the love of Lord Vishnu, the Magh month. This year Maghi Purnima will be celebrated on 9 February. Apart from this, Sant Ravidas Jayanti is also celebrated on Magh Purnima. This day is also the birth anniversary of Lalita Mahavidya in the form of Vagdevi i.e. Saraswati.

पूरे माघ मास के स्नान, दान, पुण्य, जप एवं तप का आखिरी पड़ाव है माघ पूर्णिमा। वैसे तो हर एक पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण, देवी लक्ष्मी एवं चंद्रदेव की पूजा-अर्चना का विधान है। परन्तु माघ मास भगवान विष्णु का अतिप्रिय होने से इस महीने की पूर्णिमा का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस वर्ष माघी पूर्णिमा 9 फरवरी को मनाई जाएगी। इसके अलावा माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन वाग्देवी यानि सरस्वती के स्वरुप ललिता महाविद्या की जयंती भी है। होली से एक महीने पूर्व इस पूर्णिमा पर ही होली का डांडा लगाया जाता है, इसलिए इसे होलिका डांडा रोपणी पूर्णिमा भी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन चन्द्रमा यानि कि भगवान रजनीश अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होकर अमृत की वर्षा करते हैं। रविवार को माघ पूर्णिमा के दिन ही गंगाजल में भगवान विष्णु विराजमान होते हैं ।

#MaghiPurnima2020 #MaghPurnimaVishnuGanga #MaghaPurnima2020

Videos similaires